प्रिय महोदय/महोदया,
अनुमोदन/अनंतिम अनुमोदन के लिए फ़ाइल किए गए फ़ॉर्म 10A में आपके आवेदन-पत्र के निर्देश में, फ़ॉर्म 10AC (पंजीकरण या अनंतिम पंजीकरण या अनुमोदन या अनंतिम अनुमोदन के लिए आदेश) जारी कर दिया गया है और हमारे रिकॉर्ड में उपलब्ध आपके प्राथमिक/माध्यमिक ईमेल ID पर भेज दिया गया है।
यदि आपने अपना आवेदन-पत्र 01/07/2021 को या उसके बाद फ़ाइल किया है, तो प्रमाण-पत्र, फ़ाइल किया गया फ़ॉर्म देखें से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
लॉगइन करने के बाद इस तक पहुँचने के लिए आप निम्न नेविगेशन का संदर्भ ले सकते हैं:
ई-फ़ाइल >> आयकर फ़ॉर्म >> फ़ाइल किए गए फ़ॉर्म देखें >> फ़ॉर्म 10A चुनें >> पीडीएफ डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करें। फ़ॉर्म 10AC आपके सिस्टम पर डाउनलोड हो जाएगा।
यदि आपको न तो ई-मेल के जरिए प्राप्त हुआ है और न ही पोर्टल से डाउनलोड कर पा रहे हैं, तो कृपया हेल्पडेस्क संख्या 1800 103 0025 (या) 1800 419 0025 पर फ़ोन करें और ब्यौरा साझा करें।
सादर,
ई-फ़ाईलिंग टीम